1. राहुल-रोहित (140 vs AFG, 2021) rahul rohit 140 vs afg 2021

2021 में खेले  गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों की हार के बाद भारत को अगले  मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसके चलते भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई थी। हालांकि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए मेगा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। उस मुकाबले में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके जवाब में अफगानिस्तान निर्धारित ओवरों में महज 144 रन ही बना सकी। और भारत ने मेगा टूर्नामेंट में 66 रनों से पहली जीत दर्ज की।