
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। खेले गए डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 23 ओवर के अपने स्पेल में 61 रन देकर चार विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल 1950 के बाद टेस्ट मैच सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह टॉप पर काबिज है। जिन्होंने कम से कम 150 टेस्ट विकेट लिए हैं।
बेहतरीन गेंदबाजी औसत वाले टॉप तीन बॉलर्स की लिस्ट
1. जसप्रीत बुमराह (भारत) -
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं। बुमराह ने अब तक 42 टेस्ट मैच में 185 विकेट झटके हैं। जिसमें उनका गेंदबाजी औसत 19.96 का है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बुमराह इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं।