3. मैलकम मार्शल (वेस्टइंडीज)

malcolm marshall वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मैलकम मार्शल ने 81 टेस्ट मैच में 376 विकेट झटके थे। इस दौरान इस खूंखार गेंदबाज का गेंदबाजी औसत 20.94 का रहा था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते मैलकम मार्शल लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है।