4. जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज)

joel garner वेस्टइंडीज के पूर्व घातक तेज गेंदबाज जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैच में 259 विकेट झटके थे। शानदार गेंदबाजी के चलते जोएल गार्नर का गेंदबाजी औसत टेस्ट में 20.97 का रहा था। जिसके चलते वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज रहे।