5. कर्टली एंब्रोस (वेस्टइंडीज)

curtly ambrose वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस ने 98 टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम के लिए 405 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान एंब्रोस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20.99 की औसत से गेंदबाजी की थी।