icc champions trophy winner list

Courtesy: Google

ICC Champions Trophy winner list: अब से 27 बरस पहले 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण का आयोजन हुआ था। उस बरस मेगा टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीड के हराकर खिताब अपने नाम किया था। तब से लेकर अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के आठ संस्करण का आयोजित हो चुके हैं। जिनमें अलग-अलग टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में 19 फरवरी से पाकिस्तान की मजेबानी में शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण से पहले में अब तक की विनर लिस्ट में एक नजर डालेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी की विनर लिस्ट 

1. दक्षिण अफ्रीका - 1998

south africa 1998   बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए इस मेगा टू्र्नामेंट के साउथ अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हारकर उद्घाटन संस्करण में अपना पहला और एकमात्र आईसीसी खिताब जीता। साउथ अफ्रीका की ओर से जैक्स कैलिस ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में 30 रन देकर 5 विटेक चटकाए। इसके बाद बल्ले से 37 रनों का अहम योगदान दिया।