7. भारत -  2013

india 2013

इंग्लैंड की मेजबानी में बारिश से प्रभावित फाइनल मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने अपना दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता,जिसमें एमएस धोनी के नेतृत्व ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेजबान टीम के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। पहले बल्ले से नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर भारत को 129 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 124 रन ही बना सकी।