4. वेस्टइंडीज - 2004
इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस मेगा टूर्नामेंट में इंग्लैंड से पहली पारी में पिछड़ने के बाद वेस्ट इंडीज ने एक नाटकीय वापसी की। कैरेबिनयन इयान ब्रैडशॉ और कर्टनी ब्राउन की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के जबड़ों से जीत हासिल की।