8. पाकिस्तान - 2017
इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी पारी फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उनका मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान खिलाफ था। इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने फखर जमान के शतक की बदौलत 338 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। फखर ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए। इसके बाद पाक गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए भारतीय पारी को 158 रनों पर समेट दिया। जिसके चलते पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर ऐतिहासिक जीत के साथ अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब हासिल किया।