david warner to play for punjab kings in ipl 2025 if released by delhi capitals

Picture Credit: X/IPL

T20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन जर्सी में नजर आए दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आगामी आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ पंजाब में शामिल हो सकते हैं। एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स आगामी मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को रिलीज कर देती है तो उनका पंजाब में जाना लगभग तय है।

दिल्ली कैपिटल्स छोड़ पंजाब किंग्स में शामिल होंगे डेविड वॉर्नर

कई मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और डीसी के पूर्व मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के हाल ही में पंजाब किंग्स के मुख्य हेड कोच बनने के बाद पंजाब किंग्स में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि  पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले बुधवार, 18 सितंबर को रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

पोंटिंग ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना सात साल का कार्यकाल समाप्त करने के बाद पंजाब किंग्स के साथ कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बता दें कि पोंटिंग के पंजाब के हेड कोच बनाए जाने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर  आकाश चोपड़ा  ने उनको निशाने पर लेते हुए कहा है कि पोंटिंग अब मेगा ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को दिल्ली से रिलीज किए जाने पर पंजाब में शामिल करने की कोशिश करेंगे। 

बता दें कि 37 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने आखिरी बार संयुक्त अरब अमीरात और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते नजर आए थे। इन्टरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने  फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखने का फैसला किया है। फिलहाल वह जिम एफ्रो टी10 लीग में खेल रहे हैं।

डेविड वॉर्नर का शानदार आईपीएल करियर  

2009 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने अब तक 184 मैच खेले हैं, जिसमें 40.52 की औसत से 6,565 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक चार शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन है।