
Credit: BCCI/X
MS Dhoni IPL 2025: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के 18वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुंबई सुपर किंग्स के साथ करने वाली है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी है। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस सीजन की शुरुआत में ही एमएस धोनी अपने बैट में बदलाव कर सकते हैं।
IPL 2025 में बदले बैट के साथ खेलते नजर आएंगे MS Dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अक्सर भारी बैट के इस्तेमाल से जाने जाते रहे हैं। लेकिन आगामी आईपीएल सीजन में उनके बल्ले में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल धोनी अपने अंडर-19 के दिनों में 1200 ग्राम के भारी बैट का इस्तेमाल करते थे। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री के साथ धोनी के बल्ले का वजन बढ़कर 1300 ग्राम के करीब हो गया।
हालांकि IPL 2025 से पहले एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि एमएस धोनी को हाल ही में मेरठ स्थित सैन्सपेरिल्स ग्रीनलैंड्स प्राइवेट से चार बल्ले मिले थे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह बल्ले धोनी के नियमित बल्लों से वजन में हल्के हैं। प्रत्येक बल्ले का वजन लगभग 1230 ग्राम है और आकार पहले जैसा ही है। सीएसके के पूर्व स्टार सुरेश रैना ने भी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान भी इसकी पुष्टि की थी।
ये भी पढ़े: IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए किसके बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मुकाबला
ये भी पढ़े: रजत पाटीदार होंगे RCB के नए कप्तान, IPL 2025 से पहले टीम ने खास तरीके से किया ऐलान
सुरेश रैना ने उस दौरान कमेंट्री में कहा था कि धोनी आईपीएल 2025 से पहले अपने बल्ले पर काम कर रहे हैं। इससे पहले धोनी अक्सर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भारी बल्ला इस्तेमाल करते थे।