maxwell sportstiger

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रेसबेन के गाबा में खेला गया। बारिश के चलते दोनों टीमों के चलते मुकाबला महज 7 ओवरों का हुआ। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। इस बीच सोशल मीडिया पर मैक्सवेल ने नसीम शाह के एक ओवर में लगातार चार चौके लगाए जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

नसीम शाह के एक ओवर में मैक्सवेल ने जड़े चार चौके 

गाबा में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ओवर में 16 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। हालांकि, नसीम शाह ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आउट कर दिया। इस बीच बल्लेबाजी करने मैदान पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पहली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए चौका लगाया। मैक्सवेल यहां रूके नहीं उन्होंने आखिरी तीन गेंदों पर तीन और चौके लगाए और सिर्फ एक ओवर में 17 रन बनाए।

शाहीन शाह अफरीदी भी मैक्सवेल के रिवर्स स्वीप का शिकार हुए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनको थर्ड मैन पर छक्का लगाया। दरअसल अफरीदी ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी उसको मैक्सवेल ने रिवर्स-स्वीप की मदद से  एक फ्लैट सिक्स के लिए भेज दिया। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।  

मैक्सवेल 10,000 रनों के साथ एलीट क्लब में शामिल  

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 14 नवंबर को ब्रिस्बेन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सात ओवर के मैच में 19 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। ऐसा करते हुए, मैक्सवेल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

इस पारी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। यह कारनामा मैक्सवेल ने अपने 421 टी20 मैचों के बाद अपने नाम किया। 2010 में टी20 में डेब्यू करने वाले मैक्सवेल को इस मैच से पहले 10,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 12 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पाकिस्तान के नसीम शाह के एक ओवर में चार चौके लगाकर इसे हासिल किया।