भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मैच से पहले भारतय टीम पर्थ में जमकर अभ्यास करते नजर आ रही है। इस बीच अभ्यास सेशन के दौरान मस्ती करते शुभमन गिल और सरफराज खान का एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर मस्ती करते नजर आए।
बीच प्रैक्टिस सेशन दोस्ताना अंदाज में बात करते नजर आए गिल-सरफराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीजीटी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम WACA में जमकर अभ्यास करती नजर आ रही है। ऐसे में प्रैक्टिस सेशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुभमन गिल और सरफराज खान हाथ में हाथ ड़ालकर दोस्ताना अंदाज में बात करते और हंसते नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिले हैं। बता दें कि पर्थ के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में भारत को 146 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद भारत ने 2020-21में भी सीरीज जीतकर लगातार दो BGT अपने नाम की थी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी 2024-25 में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद वापसी करने को देखेगी इंडियन टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत के साथ रोमांचक सीरीज की शुरुआत करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। हालांकि इस सीरीज का परिणाम भारत के आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से भी काफी अहम रहने वाला है। अगर भारत को आगामी WTC फाइनल में जगह पक्की करनी है तो पांच मैचों की इस सीरीज में कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे। जोकि भारत के लिए बिल्कुल आसान नहीं होंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।