fans climb tree to catch glimpse of virat kohli in perth nets ahead of bgt test series

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के साथ होने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच फॉक्स क्रिकेट ने विराट कोहली का नेट में अभ्यास करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पर्थ टेस्ट से पहले कोहली ने नेट पर किया जमकर अभ्यास

कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से पहले जमकर  अभ्यास शुरु कर दिया है। जिसका एक वीडियो फॉक्स स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें कोहली WAQA में जमकर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली क्रीज पर अपने फुटवर्क पर जमकर मेहनत करते दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान विराट कोहली की एक झलक देखने के लिए फैंस पेडों पर चढ़ते नजर आए।  वीडियो में नजर आ रहा है कि विराट कोहली स्पिनर गेंदबाजों से लेकर तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक फॉर्म में नजर आए कोहली 

हाल ही में घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। सीरीज में विराट कोहली महज 15.5 की औसत के 93 रन ही बना सके। जिसमें बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई उनकी 70 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। 

अभ्यास में चोटिल हुए ऋषभ पंत 

पर्थ टेस्ट मैच से पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लोकल तेज गेंदबाज के खिलाफ अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि पंत की चोट इतनी गंभीर नहीं है। माना जा रहा है कि पंत ने अभ्यास के दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया।