
Babar Azam's father Azam Siddique: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान न्यूजीलैंड और भारत के हाथों मिली दो लगातार शिकस्त के बाद ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया। इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते आगामी न्यूजीलैंड दौरे बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया और सलमान अली आगा को नया टी-20 कप्तान बनाया। हालांकि टीम में फेरबदल और बाबर आजम की लगातार आलोचना उनके पिता को बर्दाश्त नहीं हुई। वह आलोचकों पर जमकर गुस्सा निकालते नजर आए।
बाबर आजम की लगातार आलोचनाओं पर भड़के पिता
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। चैपियंस ट्रॉफी में भी बाबर आजम के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई। जिसके चलते उनको लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बाबर आजम को पिता आजम सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर बेटे बाबर आजम को सपोर्ट करते नजर आए।
आजम सिद्दकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा "वे कहते हैं कि बॉस हमेशा सही होता है। ICC टीम के सदस्य और कैप मिलने के बावजूद उसे टीम से बाहर कर दिया गया। कोई परेशानी नहीं है। वह राष्ट्रीय टी20 और PSL में प्रदर्शन करेंगे। इंशाअल्लाह, वह टीम में प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही वापस आ जाएंगे। बस एक सम्मानित। कुछ पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे अपने शब्दों का ध्यान रखें। अगर कोई पीछे मुड़कर आपको जवाब देगा तो हो सकता है कि वे इसे सहन न कर सकें।"
उन्होंने आगे लिखा "कुछ अन्य लोग कहते हैं कि अगर पिता अधिक बोलते हैं, तो पवित्र पैगंबर में। वह उनके पहले और अंतिम कोच, प्रवक्ता, मेंटर और दुनिया के सबसे शुभचिंतक और पिता हैं, इसलिए जिनके पास ऐसा करने की क्षमता नहीं है या नहीं है, कृपया धैर्य रखें और यह उन क्रिकेट फैंस से भी अनुरोध है जो उनके लिए दिन-रात चिल्ला रहे हैं। यह सुनने से पहले कि उन्होंने अपने समय में क्या किया, एक बार पीसीबी की वेबसाइट देखें। बाकी बुद्धिमानों के लिए एक संकेत ही काफी है। पाकिस्तान जिंदाबाद ",
ये भी पढ़े: रोहित शर्मा के भविष्य पर हेड कोच गौतम गंभीर का करारा जवाब, देखिए वायरल वीडियो
गौरतलब है कि लाहौर में प्रेस से बात करते हुए पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद ने बताया कि बाबर और रिजवान को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बाहर रखने का फैसला एक नई अप्रोच को आजमाने और खिलाड़ियों के बीच एक नया माइंडसेट विकसित करने के लिए किया गया था।