Head coach Gautam Gambhir's befitting reply on Rohit Sharma's future

Gambhir on Rohit Sharma: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने वाली इकलौती टीम बन गई है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ 9 मार्च को होने वाला है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। इसस बीच सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया। जिसका गंभीर ने चौंकाने वाला जवाब दिया। 

रोहित शर्मा के फ्यूचर पर गंभीर का करारा जवाब 

दरअसल जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया। एक पत्रकार ने पूछा कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद रोहित शर्मा कितने समय के लिए और खेलना जारी रखेंगे।

पत्रकार के इस अजीबोगरीब सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि " अभी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना बाकी है। उससे पहले मैं क्या ही कह सकता हूं। हालांकि जब आपका कप्तान इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करता है तो ड्रेसिंग रूम में अच्छा मैसेज जाता है। पूरी टीम निडर और साहस के साथ क्रिकेट खेलना चाहती है। हालांकि आप रोहित के क्रिकेट का आंकलन उनके नंबर देखकर करते हैं। जबकि हम टीम के तौर पर उनके इंटेट के आधार पर उनके प्रभाव का आंकलन करते हैं। जब आपका कप्तान आगे से हाथ खड़ा करके टीम के खेल की शैली को बदलने का जिम्मा उठाए तो इससे बढ़िया कुछ नहीं हो सकता।" 

ये भी पढ़े: ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में खिलाने पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में महज 104 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 41 रनों का रहा है जो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से आए थे।