varun chakravarthy sportstiger

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। लगातार 13वीं बार टॉस हारने के बाद भारत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरा और निर्धारित ओवरों में महज 249 रन बोर्ड पर लगा सका। जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम महज 205 रन ही बना सकी। जिसके चलते भारत ने 44 रनों से जीत दर्ज की। 

श्रेयस अय्यर ने संभाली भारत की लड़खड़ाती पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत के युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल 15 रनों के स्कोर पर मैट हेनरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर 22 रनों के स्कोर पर जैमीशन की गेंद पर विल यंग को कैच दे बैठे। वहीं इसके बाद विराट कोहली भी 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के शानदार कैच के चलते पवेलियन लौट गए। ऐसे में महज 30 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने 98 रनों की साझेदार कर भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला।

हालांकि पटेल 61 गेंदों में 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 23 रन बनाकर अय्यर का बखूबी साथ निभाया। हालांकि 98 गेंदों में 79 रन बनाकर अय्यर विल ओरेक की गेंद पर चलते बने। मगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों में 45 रन बनाकर भारत को 249 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से मैट हेनरी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। 

स्पिन चौकड़ी के सामने संघर्ष करते नजर आई कीवी टीम 

जवाब में 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। महज 17 रनों के स्कोर पर कीवी टीम को रचिन रवींद्र के रुप में पहला झटका लगा। इसके बाद विल यंग भी 22 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर केन विलियमसन 120 गेंदों पर 81 रन बनाकर खड़े रहे।

मगर दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। ऐसे में विलियमसन के अलावा मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा कुलदीप यादव के हिस्से में दो और अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हिस्से में 1-1 सफलता आई। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मार्च को भिड़ती नजर आएगी।