
Picture Credit: X
IND vs PAK 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए इमाम उल हक और बाबर आजम की जोड़ी ने 41 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को सफल शुरुआत दी। हालांकि बाबर आजम 23 गेंदों पर 26 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। 10वें ओवर में अक्षर पटेल के शानदार थ्रो के चलते इमाम उल हक को भी 10 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 103 रनों की साझेदारी की। हालांकि सऊद शकील 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली और उनके अलावा मोहम्मद रिजवान 77 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान लगातार अंतराल में विकेट गंवाते गई। मगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए खुशदिल शाह ने 39 गेंदों का 38 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 241 रनों तक पहुंचाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाया।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। 31 रनों पर भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। हालांकि उसके बाद शुभमन गिल ने कोहली के साथ मिलकर 69 रनों की साझेदारी की। गिल भी 36 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार हुए।
हालांकि उसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 128 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी कर जीत के करीब पहुंचाया। अय्यर 56 रन बनाकर खुशदिल का शिकार हुए। हालांकि विराट कोहली ने आखिर तक रूककर शतकीय पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। कोहली ने 111 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।