andrew symonds

आज के दिन से दो साल पहले यानी 15 मई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की मौत हुई थी। 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए साइमंड्स की मौत बस 46 साल की उम्र में हुई। साइमंड्स की अचानक हुई मौत पर तब क्रिकेट में शोक की लहर थी। बताया गया था कि 14 मई की रात को क्वींसलैंड में हुई एक कार दुर्घटना के साइमंड्स को कई गंभीर चोटे आई थी। यह घटना टाउन्सविले के बाहर घटी, जहां साइमंड्स रिटायर्मेंट के बाद रहते थे। मामले की जांच में पता चला था कि कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तेज रफ्तार थी। हालांकि दुर्घटना के वक्त साइमंड्स अकेले ड्राइव कर रहे थे। 

इंग्लैंड में जन्में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली क्रिकेट 

9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में जन्में एंड्रयू साइमंड्स ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। उनके इंग्लैंड जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया आने की कहानी बड़ी रोचक है। दरअसल  एंड्रयू साइमंड्स कभी अपने बायोलॉजिकल माता-पिता से नहीं मिले थे। जन्म के बाद ही उन्हें गोद लेने के लिए दे दिया गया था। उन्हें केन और बारबरा ने 3 महीने की उम्र में गोद लिया था। अपनी मौत से एक महीने पहले द ब्रेट ली पॉडकास्ट को अपने गोद लेने के बारे में बताते हुए साइमंड्स ने कहा था 'मैं एक गोद लिया हुआ बच्चा हूं, इसलिए मैं वास्तव में अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को नहीं जानता। मैं उनसे कभी नहीं मिला। जब मैं छह सप्ताह का था तो मेरे माता-पिता क्लिनिक गए और उन्होंने एक बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया।'

गोद लिए जाने के कुछ दिन बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया आ गए। अपने जन्म और बैकग्राउंड की वजह से मैं इंग्लैंड या वेस्टइंडीज के लिए खेल सकता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हमेशा मेरी पहली और एकमात्र पसंद रही। क्रिकेट में मेरा पहला अनुभव प्राप्त मेरे पिता से हुआ, जो इस खेल के प्रति जुनूनी थे।' साइमंड्स ने आगे कहा था, 'मेरे पिता क्रिकेट के दीवाने थे। वह सप्ताह में पांच या छह दिन, स्कूल से पहले, स्कूल के बाद मुझे गेंदबाजी करते थे' साइमंड्स और उनकी वाइफ लॉरा के दो बच्चे क्लोई और विली साइमंड्स है। 

 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मुकाबले खेले थे। खेले गए 26 टेस्ट मुकाबलों में साइमंड्स ने 40.61 की औसत से 1462 रन जड़े थे। वहीं वनडे में इनका औसत 39.75 रहा।