perth pitch curator issac mcdonald warns india ahead of opening test against australia

Picture Credit: X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पर्थ की पिच को लेकर कई खबरे चल रही है। इस बीच पर्थ के क्यूरेटर का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पर्थ की पिच को लेकर क्यूरेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घर पर मिली करारी शिकस्त के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी चुनौती मिलने वाली है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में पर्थ की पिच को लेकर क्यूरेटर इसाक मैकडॉनल्ड्स ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। 

इसाक मैकडॉनल्ड्स ने क्रिकइन्फो के हवाले से कहा, "यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है। मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल वाली पिच तैयार की है।"  पिच क्यूरेटर ने आगे कहा कि "हम पिच पर थोड़ी घास छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। पिछले साल की परिस्थितियों को देखते हुए 10 मिमी सहज था और शुरुआती कुछ दिन पिच काफी अच्छी रही थी। पिच पर घास का मतलब है, गति ज्यादा।"

माना जा रहा है कि पर्थ की पिच को क्यूरेटर उसी तरीके की बनाएंगे। जो पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी। उस पिच पर पाकिस्तान की दूसरे पूरी महज 89 रनों पर सिमट गई थी। जिसके चलते मेजबान टीम ने 350 रनों से अधिक से जीत दर्ज की थी। 

ऐसे में पर्थ की पिचों पर तेज गेंदबाजी को अहम मानते हुए ऑस्ट्रेलिया ने जहां पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और मिशेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं भारत के पास भी कुछ अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी है। 

BGT 2024-25 के लिए भारत का स्क्वॉड - 

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व खिलाड़ीः मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद