
Picture Credit: X
Riyan Parag Controversy: आईपीएल 2024 के बाद भारत के स्टार युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपने यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के वायरल वीडियो से जमकर सुर्खियों में आए थे। उस वायरल वीडियो में रियान पराग ने बॉलिवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और सारा अली खान को लेकर कुछ आपत्तिजनक चीजें सर्च कर रखी थी। ऐसे में वीडियो वायरल होने पर फैंस ने रियान पराग को इसके लिए जमकर फटकार लगाई थी। हालांकि उस दौरान पराग की ओर से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया था। हालांकि तकरीबन 9 महीने बाद रियान पराग उस वायरल सर्च हिस्ट्री पर चुप्पी तोड़ दी है।
वायरल यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
रियान पराग ने हाल ही में एक रेडियो स्टेशन को दिए गए एक इंटरव्यू में इस विवाद पर बात करते हुए कहा कि "मैंने उस समय आईपीएल खत्म किया ही था। हम चेन्नई में थे। मैच खत्म ही हुआ था कि मुझे अपने स्ट्रीमिंग टीम की ओर से डिस्कोर्ड का कॉल आया। वह तभी पब्लिक हो गया। हालांकि यह सबकुछ आईपीएल से पहले हुआ था। मेरी डिस्कोर्ड टीम के एक लोग ने मुझे आईपीएल से पहले ही सेट करने की कोशिश की थी। लेकिन उसे हमने जल्द ही हटा दिया था। हालांकि जब आईपीएल में मेरा अच्छी सीजन के बाद हाइप बना हुआ था।
मेरा सीजन भी अच्छा गया। मैं आया और जैसे ही मैंने अपना स्ट्रीम खोला। मेरे फोन से स्पॉटिफाई और एपल म्यूजिक नहीं था। सबकुछ डिलीट हो चुका था। ऐसे में मैं यूट्यूब पर म्यूजिक सर्च करने के लिए गया और सर्च किया। हालांकि मझे समय नहीं आया कि यह मेरे साथ क्या हो गया। लेकिन जैसे ही स्ट्रीम खत्म हुआ। मुझे लगा यह क्या हो गया। मुझे उस समय पब्लिकली आकर इस बारे में सफाई देने सही नहीं लगा।"
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में रियान पराग का बल्ला जमकर चला था। उस सीजन में पराग ने 14 मैचों में 52 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 573 रन ठोके थे।