
Ravi Shastri on Champions Trophy 2025 Threat: पाकिस्तान की मेजबानी में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा। इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारियोंं को आठों टीमें अंतिम रूप देने में लगी हुई है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मेगा टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को नहीं कीवी टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक टीम बताते हुए बड़ा बयान दिया है।
रवि शास्त्री ने न्यूजीलैंड को बताया चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक टीम
आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच जहां वनडे सीरीज जारी है। वहीं पाकिस्तान में मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज जारी है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को न्यूजीलैंड से सावधान रहने को कहा है। शास्त्री ने न्यूजीलैंड को भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से खतरनाक टीम बताया है। इस दौरान भारतीय दिग्गज ने पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन समेंत रचिन रवींद्र, मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की जमकर तारीफ भी की है।
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में इस बार में बात करते हुए कहा कि "मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड बहुत खतरनाक टीम है। केन विलियमसन टीम को मध्यक्रम में बहुत स्थिरता प्रदान करते है। उसके साथ ही कीवी टीम में रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है। जो विरोधी टीम के मनोबल को कभी भी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपने उपयोगी योगदान से तोड़ सकते हैं। इसके साथ ही उनके नए तेज गेंदबाज विल ओराउरकी शानदार गेंदबाजी करा रहे है। जो उनके लिए टूर्नामेंट में उपयोगी साबित हो सकते हैं। फिलिप्स निचले क्रम में तेजी से रन बंटोर कर अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद कर सकते हैं।"
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने जारी ट्राई सीरीज के दो मुकाबलों में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में शामिल है।