
Suresh Raina on Dhoni IPL Future: भारतीय टीम के सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब जीताएं हैं। हालांकि इस बार नियमित कप्तान ऋतुराज गायकावाड़ के चोटिल होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की कमान संभाल रहे 43 वर्षीय एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चेन्नई के चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया है।
एमएस धोनी के भविष्य को लेकर सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में चेन्नई के चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली आईपीएल इतिहास की पहली हार के साथ चेन्नई के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैन एमएस धोनी के भविष्य को लेकर उलझन में नजर आ रहे हैं। हालांकि धोनी फैंस के लिए खुश खबरी आई है।
चेन्नई के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट से एक कार्यक्रम में होस्ट जतिन स्प्रू के साथ धोनी के भविष्य पर भारत करते हुए बड़ा बयान दिया। सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि " धोनी भाई एक साल ओर खेलने वाले हैं पक्का.." इसके साथ ही यह कयास लगाया जाने लगे कि 43 वर्षीय धोनी के लिए आईपीएल 2026 आखिरी हो सकता है।
यह भी पढ़े: मनोज तिवारी ने रिकी पोंटिंग पर लगाया पक्षपात का आरोप लगाया, पंजाब किंग्स को लेकर की भविष्यवाणी
प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हुई चेन्नई
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से महज 2 मैच जीतने में कामयाब हो पाई है। ऐसे में 4 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे के पायदान पर काबिज है। ऐसे में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए चेन्नई को अपने बाकि सभी मुकाबले जीतने के साथ साथ नेट रन रेट पर भी नजर रखते हैं दूसरे टीमों पर भी निर्भर करना पड़ा। हालांकि गणितीय रूप में चेन्नई अभी भी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। टीम के .01 फीसदी चांस प्लेऑफ में पहुंचने के हैं।