playing only in dubai definitely helped us mohammed shami after india s champions trophy semi final win

Mohammed Shami after India’s CT semi-final win: जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने लगातार चौथा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेटों से करारी शिकस्त दी। ऐसे में भारत की जीत के बाद दुबई में खेलने को लेकर उन्हें मिल रहे फायदे पर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंटा हुआ है। कुछ लोग दुबई में अपने सारे मैच खेलने के चलते मिल रहे फायदे के लिए भारत की आलोचना कर रहे हैं। वहीं भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने इसके लिए लगातार इनकार कर रहे हैं। इस बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का इस पर बड़ा बयान आया है। 

दुबई में खेलने से भारत को मिल रहा है फायदा - मोहम्मद शमी 

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि भारतीय टीम को दुबई में खेलने का फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि एक जगह खेलने से हालात और पिच समझने में मदद मिलती है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत के बाद कहा "इससे निश्चित रूप से हमें मदद मिली। हम यहां के हालात और पिच के व्यवहार को जानते हैं। मैं अपनी लय हासिल करने और टीम के लिए ज्यादा विकेट लेने की लगातार कोशिश कर रहा हूं।

बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में मैं इकलौता पेस बॉलर स्पेशलिस्ट हूं। और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है।" शमी ने आगे कहा, "यह एक प्लस पॉइंट है कि आप एक ही मैदान पर सभी मैच खेल रहे हैं", भारत ने दुबई में बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हुए है। एक टाई के अलावा 10 में से नौ मैच जीते हैं।

एक मैदान पर खेलने के फायदे पर भड़के गौतम गंभीर 

सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से दुबई में खेलने से मिल रहे अनुचित लाभ पर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुे गंभीर ने कहा "कौन-सा अनुचित लाभ?  हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया है।  हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं।  और वहाँ और यहां स्थितियां 180 डिग्री अलग हैं। अगर आप वहां और यहां के विकेटों को देखें तो जमीन और आसमान के बीच अंतर है।"