2. एलिस पैरी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ) - 600 रन
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर एलिस पैरी ने विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में खेली गई 17 मैचों की 17 पारियों में 54.54 की शानदार औसत और 124 की स्ट्राइक रेट से 600 रन बना दिए हैं। इस दौरान पैरी का नाबाद 67 रन सर्वाधिक स्कोर रहा।