3. शेफाली वर्मा (दिल्ली कैपिटल्स) - 561 रन
भारत की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 18 मैचों की 18 पारियों में 35.06 की औसत से 561 रन बनाए है। इस दौरान शेफाली की स्ट्राइक रेट 168.46 की रही है। वहीं दोनों सीजन के दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां आई है। साथ ही शेफाली ने दोनों सीजन में अब तक 33 छक्के जड़ दिए हैं।