1. मेग लैनिंग (दिल्ली कैपिटल्स) - 676 रन

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार बल्लेबाज मेग लैनिंग WPL के उद्घाटन संस्करण में 9 पारियों में 345 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी। लैगिंन ने अब तक विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में खेले गए 18 मैचों की 18 पारियों में 42.25 की औसत से 676 रन बनाकर लीग के इतिहास की टॉप रन स्कोरर बनी हुई है।



