
Credit: X
Aamir Sohail blame Wasim Akram: पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर आए दिन कुछ न कुछ विवादों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व धमाकेदार सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें आमिर सोहेल पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम की जमकर आलोचना करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में उनके साथ पूर्व पाक क्रिकेटर एजाज अहमद भी नजर आ रहे हैं।
आमिर सोहेल ने वसीम अकरम पर लगाए कई गंभीर आरोप
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शुरु हुआ पाकिस्तान के 90के दशक खिलाड़ियों का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। दरअसल मेगा टूर्नामेंट में मोहम्मद हफीज ने वसीम अकरम और वकार यूनिस को निशाना बनाते हुए उनकी जमकर आलोचना की थी। जिसके जवाब में वकार यूनिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इस बीच पाकिस्तान के एक ओर पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहेल ने वसीम अकरम को निशाना बनाते हुए एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उनपर कई गंभीर आरोप लगाए।
एजाज अहमद के साथ एक टीवी चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में आमिर सोहेल ने वसीम अकरम पर 1999 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने का कारण बनने का आरोप लगाया। उन्होंने वायरल वीडियो में कहा कि "वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले इस बात पर बहस चल रही थी कि क्या कप्तानी वसीम अकरम को सौंप देनी चाहिए। वसीम अकरम का पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा योगदान था कि पाकिस्तान 1992 के बाद से कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके।"
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान टीम, शर्मनाक हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
उन्होंने आगे कहा " पाकिस्तान आसानी से 1996,1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीत सकता था। हालांकि उस दौरान की हार के कारणों की जांच करनी चाहिए। इमरान खान को वसीम अकरम का आभारी होना चाहिए। और वह थे भी इसलिए उन्होंने वसीम भाई को 2019 में सितारा ए इम्तियाज से सम्मानित किया।"