
Credit: Sony Sports Network
भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में जीत के साथ इंग्लिश टीम पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे हो गई है। इस मैच के आखिरी पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हार के बाद टूटे हुए मोहम्मद सिराज को जैक क्रॉली और जो रूट ढाढ़स बंधाते नजर आ रहे हैं।
जैक क्रॉली और रूट की इस हरकत ने जीता भारतीय फैंस का दिल
दरअसल मेजबान इंग्लिश टीम से मिले जीत के लिए 193 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिया। सिराज को शोएब बशीर ने आउट किया। बशीर की गेंद को मोहम्मद सिराज ने हल्के हाथों से डिफेंस किया। इसके बाद गेंद नीचे गई और धीरे-धीरे जाकर विकेट से ठकरा गई। विकेट से ठकराने के बाद बेल्स नीचे गिर गई। इस अजीबोगरीब तरीके से आउठ होने के बाद भारतीय फैंस समेत मोहम्मद सिराज का दिल बैठ गया। वह क्रीज पर ही रोनें लगे।
इस बीच सिराज को रोता देख इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट और जैक क्रॉली उनके पास गए और उन्हें गले लगाया और शांत किया। इसके बाद इंग्लिश कप्तान बैन स्टोक्स ने भी सिराज को गले लगाकर सांत्वना दी। रवींद्र जड़ेजा ने 61 रनों की पारी खेलकर पहले बुमराह और बाद में सिराज के साथ मिलकर इंग्लैंड को जीत के लिए काफी तड़पाया। हालांकि आखिरी में इंग्लिश टीम ने मैच में 22 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 5-5 विकेट चटकाए हैं।
सीरीज का अगला मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा उस मैच में भारतीय टीम जीतकर सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी।