
Picture Credit: X
Rishabh Pant Sister Wedding: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की छोटी बहन साक्षी पंत शादी के बंधन में वाली है। उनकी शादी समारोह का आयोजन उत्तराखंड के मसूरी में हो रहा है। जिसमें पू्र्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और सुरेश रैना समेत कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करने के लिए पहुंच चुकी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी और सुरेश रैना जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
पंत की बहन साक्षी की संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके धोनी-रैना
भारत के सफलत्तम कप्तानों में से एक एमएस धोनी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना धमाकेदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की छोटी बहन साक्षी पंत की शादी में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड के मसूरी में मौजूद है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी और सुरेश रैना बॉलीवुड सॉन्ग 'दमा दम मस्त कलंदर' गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि ऋषभ की बहन साक्षी पंत बिजनेसमैन अंकित चौधरी से शादी करने वाली हैं और धोनी पिछले साल उनके सगाई समारोह में भी शामिल हुए थे। दूसरी ओर, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की खबरें हैं।
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि पंत को मेगा टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते नजर आए। ऋषभ के शादी के तुरंत बाद लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में शामिल होने की उम्मीद है। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी क्रिकेटर को मिलने वाली सबसे अधिक राशी है। साथ ही एलएसजी ने अगले सेशन के लिए पंत को कप्तान भी घोषित कर दिया है। एलएसजी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।