
हाल ही में पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के फाउंडेशन यूवीकैन लंदन में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें क्रिकेट जगत के कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली समेंत शामिल थे। इस कार्यक्रम में भारतीय टीम ने भी भाग लिया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर को लेकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
सारा तेंदुलकर को लेकर गिल को चिढ़ाते नजर आए रवींद्र जडेजा
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मुकाबला शुरु हो चुका है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने युवराज सिंह के फाउंडेशन यूवीकैन द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में भाग लिया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा साथी खिलाड़ी केएल राहुल के साथ मिलकर शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर के लिए चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में रवींद्र जडेजा दाएं तरफ सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि तेंदुलकर बैठी नजर आ रही है। जिसमें रवींद्र जडेजा उनकी तरफ देखते हुए शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर को लेकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में जडेजा सचिन के परिवार की ओर देखते हुए गिल को कुछ कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियों में उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकती ऐसे में इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स ने शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के बीच डेटिंग की अफवाहें दावा किया है। हालांकि इन अफवाहों पर दोनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
सारा को देखकर मुस्कुराते नजर आए गिल
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की एक ओर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल कथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आए थे।