पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को घर पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर कोच जेसन गिलेस्पी का बड़ा बयान सामने आया है।
पाकिस्तान की हार पर क्या बोल गए जेसन गिलेस्पी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शर्मनाम प्रदर्शन जारी है। टीम को घर में खेली गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से तकरीबन बाहर हो गया है।
पाकिस्तान की इस हार के बावजूद टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने बड़ा बयान देते हुए शान मसूद की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा 'मुझे लगता है कि शान मसूद ने कप्तानी काफी अच्छी की है। हमने एक टीम की तौर पर अच्छा नहीं खिला, यह असलियत है। हमें कुछ पक्षों में सुधार की जरुरत है। हम सुधार कर रहे हैं।
गिलेस्पी ने आगे कहा 'मैं वास्तव में इन खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता हूं और उन पर विश्वास करना चाहता हूं, वे काफी अच्छे हैं और उन्होंने दिखाया है कि हम कितने अच्छे हैं। हमें बस इसे अधिक बार और लगातार करने की आवश्यकता है।'
बांग्लादेश ने दर्ज की थी शानदार जीत
मैच की बात करें तो रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब की 58 रनों की और कप्तान शान मसूद की 57 रनों की पारियों के दम पर 274 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम एक समय महज 26 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी थी। मगर लिटन दास की शतकीय पारी की बदौलत टीम 262 रन बनाने में कामयाब रही।
इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। और पूरी टीम महज 172 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते बांग्लादेश को जीत के लिए 185 रनों का टारगेट मिला। जिसको बांग्लादेश ने महज 56 ओवरों में हासिल करके शानदार जीत दर्ज की।