
Picture Credit: X
Indian Players Wear Black Armbands: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ब्लैक आर्मबैंड पहने नजर आए है। इस आर्टिकल में हम उसके पीछे की वजह जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इस वजह से पहले ब्लैक आर्मबैंड
जारी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान ब्लैक आर्मबैंड पहने नजर आए। दरअसल 3 मार्च को भारत के पूर्व दिग्गज घरेलू क्रिकेटर श्री पद्माकर शिवालकर का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया। उसे के लिए शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि देने के लिए पूरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ब्लैक आर्मबैंड पहना है।
बता दें कि श्री शिवालकर रणजी ट्रॉफी के एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.69 के शानदार औसत से 589 विकेट लिए। फ्लाइट गेंद, सटीकता और टर्न से बल्लेबाजों को चकमा देने की उनकी क्षमता ने उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक बना दिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक 1972-73 के फाइनल में किया। जिसमें शिवालकर ने 16 रन देकर 8 और 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई (तब बॉम्बे) को तमिलनाडु पर शानदार जीत मिली।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इेलवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।