virat sachin etc from yuvraj singh and jatin sapru s instagram story

Picture Credit: X

12 मई को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने पहली बार इसको लेकर बात की है। 36 वर्षीय कोहली ने हाल ही में लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी 

लंदन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने यूवीकैन फाउंडेशन की ओर से डिनर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली समेंत दुनियाभर के नामी-गिनामी क्रिकेटरों के साथ साथ दूसरे फिल्ड के भी जाने पहचाने लोग नजर आए। इस मौके पर कोहली ने केविस पीटरसन समेंत कई खिलाड़ियों के साथ लंबे समय तक बात की। जिसमें पूर्व कैरेबियन क्रिकेटर क्रिस गेल, रवि शास्त्री ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे।

इस दौरान टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर ने विराट कोहली को मंच पर बुलाते हुए कहा कि लोग उन्हें मैदान पर मिस करते हैं तो उसके बाद कोहली ने मुस्कराते हुए कहा "मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी में कलर किया था। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगने पड़े तो समझ आ जाता है कि रिटायरमेंट का समय आ गया है।" 

ये भी पढ़े: विराट कोहली के 5 अद्भुत रिकॉर्ड

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मुकाबले में खेले हैं। जिसमें 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां आई है। हालांकि कोहली का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 मुकाबलों में से 40 मैचों में जीत दर्ज की थी। ऐसे में 58.82 विन परसंटेज के साथ वह इस मामले में तीसरे सबसे बेहतर कप्तान हैं।

  

कोहली ने की रवि शास्त्री की तारीफ 

इस मौके पर विराट कोहली ने रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा कि " ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं उनके साथ काम नहीं कर रहा होता तो टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान जो कुछ हासिल किया है वह मुमकिन नहीं होता। मेरे क्रिकेट के सफर में उनका अहम हिस्सा होने के लिए मेरे मन में हमेशा उनके लिए सम्मान और आदर रहा है। इसके बाद कोहली ने रवि शास्त्री का शुक्रिया अदा करते नजर आए।