
T20 वर्ल्ड कप का समापन 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हो चुका है। जिसमें भारत ने 7 रनों से करीबी जीत दर्ज करते हुए 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक मुकाबले के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली समेत मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और स्टार स्पिनर रवींद्र जेडजा ने टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इन तीन भारतीय दिग्गजों के अलावा भी कई खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 9 खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20आई से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
महमूदुल्लाह ( बांग्लादेश)
बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सात मैचों में 95 रन बनाए। वहीं महमूदुल्लाह ने अपने टी20आई करियर में खेले गए 138 टी20 मैचों में 2394 रन बनाए। साथ ही 40 विकेट भी अपने नाम किए।