साइब्रैंड एंजेलब्रेच ( नीदरलैंड्स)

sybrand engelbrecht

नीदरलैंड्स के दिग्गज साइब्रैंड एंजेलब्रेच ने श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स के लिए आखिरी मैच खेला था। उसके बाद साईब्रैंड ने टी20आई फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने टी20 करियर में खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31.11 की औसत और 132.7 की स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए है।