ब्रायन मसाबा ( युगांडा)

brian masaba

युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपनी टीम की हार के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मसाबा ने अपने टी20आई करियर में 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 437 रन बनाए और 23 विकेट अपने नाम किए।