ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

trent bolt

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद निराशाजनक रहा। कीवी टीम को ग्रुप स्टेज मुकाबलों में अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के चलते न्यूजीलैंड सुपर 8 में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस  बीच  न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी टी20आई फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। बोल्ट ने वर्ल्‍ड कप के सुपर 8 में पापुआ न्‍यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेला। उनके नाम 61 टी20 मैचों में 83 विकेट है।