भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले आईसीसी रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। कीवी टीम के खिलाफ जारी सीरीज में जायसवाल के शानदार प्रदर्शन का उनको तगड़ा फायदा मिला है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं।
करियर की बेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहुंचे जायसवाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में 38.75 की औसत से 155 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत की ओर से दूसरे बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। जिसका फायदा उनको आईसीसी की हालिया जारी टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है। जायसवाल 790 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 1 स्थान के सुधार के साथ अपने करियर की बेस्ट रैंकिग में पहुंच गए हैं।
उसके आगे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 903 रेटिंग अंकों के साथ पहले और केन विलियमसन 813 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। जायसवाल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है।
बुमराह को पछाड़ रबाडा बने नंबर 1 गेंदबाज
29 वर्षीय कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक नौ विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जिसके दम पर वह बुमराह, जोश हेजलवुड और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ने के लिए तीन स्थान फायदे के साथ नंबर 1 रैंकिंग वाले टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले रबाडा 2019 की शुरुआत में टॉप गेंदबाज बने थे।
वहीं रबाडा के बाद हेजलवुड टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। जबकी बुमराह (तीसरे) और अश्विन (चौथे) स्थान पर खिसक गए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ हाल की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली टॉप 10 में शामिल हो गए हैं।