mayank agarwal sportstiger

आज यानी 26 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में कर्नाटक ने कप्तान मयंक अग्रवाल की शतकीय पारी के दम पर 1 विकेट से जीत दर्ज की। 

पंजाब के खिलाफ मयंक अग्रवाल को जड़ा ताबड़तोड़ सैकड़ा 

विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 3 का मुकाबला पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह की 60 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी और अनमोल मल्होत्रा ने 42 रनों का योगदान देकर पंजाब को 49.2 ओवर में 247 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से अभिलाष शेट्टी ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए। 10 ओवर के स्पेल में शेट्टी ने 44 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया। उनके अलावा निकिन जोस और वी कोशिक के हिस्से 2-2 सफलताएं आई। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत शानदार रही। टीम का पहला विकेट 11.3 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर गिरा। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद मयंक अग्रवाल ने नाबाद शतकीय पारी खेली। अग्रवाल ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 139 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अग्रवाल के अलावा श्रेयस गोपाल 39 गेंदों पर 29 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे। जिसके चलते कर्नाटक ने 47.3 ओवर में 251 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज की। 

पंजाब की ओर से कप्तान अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। अभिषेक ने 10 ओवर के स्पेल में 56 रन देकर 4 विकेट झटकाए। वहीं सानवीर सिंह ने 9 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह के हिस्से में भी 2 विकेट आए।