मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की सीरीज के दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया था। उस करीबी मुकाबले में भारत को तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और अहम मुकाबले में वापसी करने को देखेगी। इस मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम तीसरे मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग पर नजर डालने वाले हैं।
तीसरे मुकाबले में यह होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर बल्लेबाज: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा
लगातार दो मुकाबलों में टी-20 जड़कर इतिहास रचने वाले संजू सैमसन मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में बुरी तरह विफल रहे। और बिना खाता खोले डक पर मार्को यानसन का शिकार बने। वहीं अभिषेक शर्मा दोनों मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। पहले मैच में 7 रनों की मामूली पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा दूसरे मैच में भी महज 4 रनों का योगदान दे सके। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि यह सलामी जोड़ी सीरीज के अहम मुकाबले में भारत को बढ़िया शुरुआत देती नजर आए।