ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या
सीरीज के पहले मुकाबले में महज 5 रन बनाने वाले अक्षर पटेल गेंद से भी कमान करने में नाकाम रहे थे। हालांकि दूसरे मैच में बढ़िया लय में नजर आ रहे पटेल 21 गेंदों में 27 रनों की शानदार पारी खेलकर रन आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे। इस मुकाबले में पटेल ने 1 ओवर में 2 रन देकर किफायती गेंदबाजी कराई थी।
हार्दिक पांड्या पहले मैच में नाकाम रहने के बाद दूसरे मैच की मुश्किल परिस्थितियों में 45 गेंदों में 39 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को 124 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।