मध्यक्रम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह 

suryakumar yadav tilak varma rinku singh sportstiger

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में बड़ा योगदान देने में विफल रहे। पहले मैच में 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेलने वाले सूर्या दूसरे मैच में महज 4 रनों पर साउथ अफ्रीकन स्पिनर का शिकार बने। वहीं तिलक वर्मा ने पहले मैच में 33 रनों का और दूसरे मैच में 20 रनों का योगदान दिया था।  रिकूं सिंह का बल्ला सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में खामोश नजर आया। ऐसे में भारत को आगामी मुकाबले में मीडिल ऑर्डर से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी।