गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, यश दयाल 

arshdeep singh ravi bishnoi varun chakaravarthy yash dayal sportstiger

पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कराने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे मैच में थोड़े महंगे साबित हुए। 4 ओवरों के अपने स्पैल में सिंह ने 41 रन देकर महज 1 विकेट चटकाया। वहीं वरूण चक्रवर्ती ने दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाकर भारत की मुकाबले में वापसी करा दी थी। हालांकि भारत आखिर में मैच हार गई। वहीं रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि पिछले मैच में मंहगे साबित हुए आवेश खान की जगह तीसरे मैच में भारत यश दयाल को मौका दे सकती है।