भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक छह विकेट चटकाकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज का हराकर भारत ने जीती 3-0 से सीरीज
कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में महज 162 रनों पर सिमट गई। दरअसल वेस्टइंडीज की शुरुआत निराशाजनक रही। शुरुआती तीन विकेट मेहमान टीम ने महज 9 रनों पर गंवा दिए। हालांकि उसके बाद विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल और चिनेल हेनरी के बीच 91 रनों की साझेदारी ने लड़खड़ाती कैरेबियन पारी को संभाला। कैंपबेल ने 62 गेंदों में 42 रन और हेनरी ने 72 गेंदों में 61 रनों का योगदान दिया। इस मैच में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक छह विकेट और रेणुका सिंह ने चार विकेट अपने नाम किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दीप्ति शर्मा की शानदार पारियों के दम पर महज 28.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 32 रन और दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए 48 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी करने वाली दीप्ति शर्मा ने 10 ओवरों के अपने स्पेल में 31 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही दीप्ति वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज बन गई है। दीप्ति के नाम तीन पांच विकेट हॉल हो चुके हैं। वहीं यह दीप्ती का दूसरा छह विकेट हॉल है। ऐसा कारनामा करने वाली दीप्ति दुनिया की दूसरी गेंदबाज है।