sunil gavaskar scored his 30th century and broke long standing record set by sir don bradman

Credits: BCCI/X

आज से 41 बरस पहले आज ही के दिन यानी 28 दिसंबर, 1983 को भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सर डॉन ब्रैडमैन के ऐतिहासिक और लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया था। गावस्कर ने 30वां टेस्ट शतक बनाते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। गावस्कर के बल्ले से यह पारी चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के छठे टेस्ट के दौरान आई थी। इस मुकाबले में गावस्कर ने 425 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 236 रन बनाए थे। 

सुनील गावस्कर ने तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन का सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने सुनील गावस्कर के नबादा दोहरी शतकीय पारी के अलावा रवि शास्त्री और सैयद किरमानी के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी 8 विकेट पर 451 रन पर घोषित की थी। वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 313 रन पर आउट हो गई और दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम 1 विकेट पर 64 रन पर थी जब मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वेस्टइंडीज ने छह मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की, जबकि सुनील गावस्कर ने नाबाद 236 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 505 रन बनाए।

यह सीरीज वैसे गावस्कर के लिए स्पेशल साबित हुई। दरअसल सीरीज में गावस्कर ने दो शतकीय पारियां खेलकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया। नई दिल्ली में खेले गए पहले मैच में गावस्कर ने ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके अलावा उस मैच में  दिलीप वेंगसरकर 159 रनों की पारी खेली।

वहीं चेन्नई में खेले गए आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर गावस्कर ने डॉन ब्रैडमैन के सर्वाधिक टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में भारतीय कप्तान कपिल देव को मैल्कम मार्शल के साथ संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वर्तमान में, सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ टेस्ट में सबसे अधिक शतकों की सूची में टॉप पर काबिज है।