shubman gill and bumrah sportstiger

Credit: BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। लीड्स टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम ने बर्मिंघम में शानदार वापसी करते हुए 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है। ऐसे में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में जीतकर भारत सीरीज में बढ़त बनाने की मंशा से उतरने वाला है। शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के बाद बुमराह की वापसी को लेकर बयान दिया था। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना निश्चित है। इस आर्टिकल में हम भारत की लॉर्ड्स टेस्ट के लिए संभावित प्लेंइग इलेवन में नजर डालने वाले हैं। 

बुमराह की होगी वापसी तय प्रसिद्ध कृष्णा की टीम से छुट्टी 

बर्मिंघम में शानदार जीत के बाद नासिर हुसैन के साथ बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा था कि वह लॉर्ड्स में निश्चित तौर पर वापसी करने वाले हैं। गौरतलब है कि उनको लीड्स टेस्ट के बाद वर्कलोड मैनेज करने के लिए दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। उनकी जगह आकाश दीप की टीम में एंट्री हुई थी। ऐसे में बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश दीप का टीम से बाहर होना मुश्किल है। 

ऐसें में बुमराह की वापसी के चलते प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। कृष्णा ने पिछले दोनों मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं किया है। लीड्स के बाद वह बर्मिंघम में भी काफी मंहगे साबित हुए थे। वहीं माना जा रहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होने के चलते शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। 

ये भी पढ़े: इंग्लैंड में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान, गिल ने तोड़ा 35 साल पूराना रिकॉर्ड

उनकी जगह बर्मिंघम टेस्ट में आए नीतिश कुमार रेड्डी दोनों पारियों में बल्ले के साथ साथ गेंद से भी प्रभावित करने में नाकाम रहे थे। हालांकि इन दो बदलावों के अलावा बाकी भारतीय टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं नजर आ रही। यशस्वी जायसावाल और केएल राहुल बतौर ओपनिंग बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं उनके अलावा नंबर तीन पर करुण नायर और नंबर चार पर शुभमन गिल का खेलना तय है। नंबर पांच पर पंत और नंबर छह पर जड़ेजा बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। नंबर सात पर वॉशिंगटन सुंदर नीचे से बल्लेबाजी को मजबूती देते दिखेंगें। वहीं नंबर आठ पर शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। गेंदबाजी में बुमराह की वापसी के बाद मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जोड़ी और खतरनाक नजर आएगी। 

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए  भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह।