suryakumar yadav to miss first round of duleep trophy revised squads announced

Picture Credit: X

भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पांच सितंबर से शुरु होने जा रही दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले चोट के चलते बाहर हो गए हैं। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिकवरी करेंगे। हालांकि सूर्या की चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। 

दलीप ट्रॉफी से पहले बाहर हुए सुर्यकुमार यादव 

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कमान संभालने वाले भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव चोट के चलते आगामी दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से बाहर हो गए हैं। सुर्या को यह चोट तमिलनाडु क्रिकेट संघ प्लेइंग इलेवन के खिलाफ खेले गए बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। खबरों के मुताबिक सूर्या को यह चोट फील्डिंग करते समय शुरुआती 10 गेंदों के दौरान ही लग गई थी।

जिसके चलते सुर्या बल्लेबाजी करने के लिए  मैदान पर नहीं उतरे।  बता दें कि सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी की टीम सी में शामिल किए गए है। जहां उनका मुकबला पांच से आठ सितंबर को अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ खेला जाएगा। 

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा झटका

गौरतलब है कि अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके सूर्यकुमार यादव को इस चोट के चलते बड़ा झटका लगा है। सूर्या की नजर दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर थी। बता दें कि सूर्या अपने करियर में महज एक ही टेस्ट मैच खेल सके हैं।

फरवरी 2023 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इकलौते मुकाबले में सूर्या अपने बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। जिसके चलते इनको टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।  वहीं टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी नजर आएंगे।