ravichandran ashwin sportstiger

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान अचानक इंटरनेशनल  क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया था। हालांकि आर अश्विन ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रिटायरमेंट को लेकर आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान तीसरे टेस्ट के बाद आर अश्विन का सन्यास लेने का फैसला चौंकाने वाला था। हालांकि उस टेस्ट से पहले अश्विन ने एडिलेड में खेले गए तेज गेंदबाजों के अनुकुल पिच पर बढ़िया गेंदबाजी की थी। इस बीच अपने हालिया यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में एक सवाल किया गया। जिसमें किसी ने पूछा कि अपने संन्यास से पहले आप एक फेयरवेल टेस्ट खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने जवाब दिया, "जगह कहां है?"

उन्होंने आगे कहा, "मैं और क्रिकेट खेलना चाहता हूं। जगह कहां है? जाहिर है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि कहीं और से खेलूंगा। मैं खेल के साथ ईमानदार होना चाहता हूं। सोचिए अगर मैं फेयरवेल टेस्ट खेलना चाहता हूं लेकिन मैं जगह के लायक नहीं हूं। सोचिए, मैं केवल टीम में हूं क्योंकि यह मेरा फेयरवेल टेस्ट है। मैं ऐसा नहीं चाहता। मुझे लगा कि मेरे क्रिकेट में अभी भी दम है। मैं और अधिक खेल सकता था, लेकिन जब लोग पूछें कि 'क्यों' और 'क्यों नहीं' तो इसे खत्म करना हमेशा बेहतर होता है।

उन्होंने कहा, "इससे क्या फर्क पड़ेगा अगर मैं गेंद लेकर बाहर आया और लोग ताली बजा रहे हैं? कब तक लोग इसके बारे में बात करेंगे? जब सोशल मीडिया नहीं था तो लोग इसके बारे में बात करते थे और एक हफ्ते के बाद भूल जाते थे। फेयरवेल की कोई आवश्यकता नहीं है। खेल ने हमें बहुत कुछ दिया है और हम बहुत खुशी के साथ खेले हैं।