jos buttler pens heartfelt note after being released by rr ahead of ipl 2025 mega auction

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज कर दिया था। हालांकि बटलर का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा था। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। अब इंग्लिश कप्तान ने सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स का शुक्रिया अदा करते हुए भावुक पोस्ट शेयर की है। 

जोस बटलर ने सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल रिटेंशन में रिटेन नहीं किए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के प्रति आभार व्यक्त किया। बटलर, जो सात सालों से टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, ने अपने टीम के साथ अपने शानदार सफर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की।  

बटलर ने राजस्थान की जर्सी में कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा "राजस्थान रॉयल्स और फ्रेंचाईजी से जुड़ी सभी लोगों का 7 बेहतरीन सीजनों के लिए धन्यवाद। 2018 में मेरे क्रिकेट करियर के सबसे शानदार वर्षों की शुरुआत हुई।  पिछले 6 सालों में मेरी कई सबसे खूबसूरत यादें पिंक शर्ट से जुड़ी हैं। मेरा और मेरे परिवार का खुले दिल से स्वागत करने के लिए धन्यवाद और भी काफी कुछ लिखा जा सकता है लेकिन फिलहाल इतना ही। "

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के साथ बटलर के क्रिकेट करियर की शुरुआत 2018 में शुरू हुई, जिसे इंग्लिश कप्तान ने अपने क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ वर्षों में से एक बताया है। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को कई प्रमुख मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

ऐसा रहा बटलर का आईपीएल करियर 

जोस बटलर ने आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए। उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बटोरे थे। वहीं उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को किया रिटेन 

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है।  उनके रिटेनशन में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा शामिल हैं।